एक्टर अभिषेक बच्चन का कहना है कि ‘हाउसफुल 3‘ में काम करने के दौरान वह शुरु में बहुत नर्वस थे। वह पहली बार ‘हाउसफुल‘ श्रृंखला की फिल्म में काम कर रहे हैं। फिल्म में अक्षय कुमार, रितेश देशमुख, जैकलीन फर्नाडीज, नरगिस फाखरी और लीसा हेडन भी मुख्य भूमिका में हैं।
अभिषेक ने फिल्म के ट्रेलर लॉन्च के मौके पर कहा कि मैं उस समय काफी नर्वस था जब मुझे जानकारी मिली कि मैं उस फिल्म में काम करुंगा। उन्होंने कहा कि वह नर्वस थे क्योंकि दो बेहतरीन अभिनेता अक्षय कुमार और रितेश देशमुख भी उसमें काम कर रहे थे जिनकी कामिक टाइमिंग काफी अच्छी है।
अभिषेक ने कहा कि उन्होंने इस फिल्म में काफी मेहनत की हालांकि उन्हें इस दौरान काफी मजा आया। अभिषेक ‘हैप्पी न्यू ईयर‘ के बाद इस फिल्म में नजर आने वाले हैं। फिल्म ने अच्छी कमाई की थी और फिल्म में वे कॉमेडी रोल निभाते नजर आये थे। फिल्म 3 जून को रिलीज होने वाली है।