शाहिद अरेंज नहीं बल्कि लव मैरिज कर रहे हैं

May 26, 2015 | 01:01 PM | 84 Views
actor_shahid_kapoor_and_mira_marriage_is_not_arranged_niharonline

एक्टर शाहिद कपूर और दिल्ली गर्ल मीरा राजपूत की होने वाली शादी को लोग अरेंज मैरिज समझ रहे हैं।लेकिन असलियत कुछ और हीं है। शाहिद कपूर की शादी अरेंज नहीं है बल्कि लव मैरिज है।शाहिद मीरा को पहले से जानते थे।इतना ही नहीं मीरा से शादी का फैसला भी खुद शाहिद ने लिया था।यह अफवाह नहीं सचाई है।इसका खुलासा किसी और ने नहीं बल्कि खुद शाहिद की पहली मां नीलिमा आजमी ने किया है।नीलिमा इस शादी को लेकर खासी उत्साहित हैं और मीरा-शाहिद जोड़ी भी उन्हें पसंद आ गई है।मुंबई के एक अखबार को दिए इंटरव्यू में नीलिमा ने कहा, मैं शाहिद के लिए बेहद खुश हूं।मैं उसके साथ हूं और हमेशा उसे दुआएं देती हूं।शाहिद काम के सिलसिले में काफी व्यस्त रहता है और बैचलर लाइफ जी रहा है। आखिरकार उसे सेटल होते हुए देखना काफी अच्छा लग रहा है। मैं मीरा और शाहिद को ढेर सारी शुभकामनाएं देती हूं।नीलिमा ने अरेंज मैरेज की चर्चा को सिरे से खारिज करते हुए कहा कि मीरा से शादी करने का फैसला शाहिद का था। उन्होंने कहा, उसे पता है कि वह क्या कर रहा है। मीरा से मेरी मुलाकात मुंबई में हुई थी फिर दिल्ली में भी हम मिले। वह बेहद प्यारी है। उसके पूरे परिवार से मिलकर मुझे बहुत अच्छा लगा।

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय