धैर्य नहीं है इसलिए सेल्फी से बचती हूंःइलियाना

July 29, 2015 | 10:53 AM | 1 Views
actress_ileana_does_not_like_take_selfie_niharonline

एक तरफ जहां सभी के सिर पर सेल्फी लेने का भूत सवार है वहीं दूसरी तरफ एक्ट्रेस इलियाना डिक्रूज इससे दूर भागती हैं।आज के समय में हर कोई इसके लिए कुछ भी करने को तैयार रहता है मगर इलियाना की सोच इसके बिलकुल उलट है। इलियाना ने खुद इस बारे में बताया है कि वे हमेशा सेल्फी लेने से बचती हैं।उन्होंने कहा कि ये सच है कि मैं सेल्फी लेने से बचती हूं।कारण कि मेरे पास सेल्फी लेने के लिए इतना धैर्य ही नहीं है।इलियाना ने एक ट्वीट किया कि मैं सेल्फी के लिए एक लड़की का डेडिकेशन देखकर हैरान हूं।एक सेल्फी के लिए लड़की 15 मिनट तक एक ही पोज में खड़ी रही। उन्होंने लिखा कि क्या आप जानना चाहते हैं कि मैं सेल्फी क्यों नहीं लेती हूं? तो इसका जवाब है कि मेरे पास तो इतना धैर्य ही नहीं है।रणबीर कपूर के साथ फिल्म बर्फी से बॉलीवुड में कदम रखने वाली इलियाना ने अपना करियर साउथ फिल्मों से शुरू किया था। इसके बाद फटा पोस्टर निकला हीरो, मैं तेरा हीरो और हैप्पी एंडिंग जैसी बॉलीवुड फिल्मों में काम किया है।

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय