नई चीजें सीखना अच्छा लगता हैःजैकलीन

May 23, 2015 | 01:10 PM | 81 Views
actress_jacqueline_fernandez_likes_to_learn_new_things_niharonline

बॉलीवुड अभिनेत्री जैकलिन फर्नाडीज को नई चीजें सीखना पसंद है।अपनी आने वाली ब्रिटिश फिल्म डेफिनेशन ऑफ फियर में बॉलीवुड अभिनेत्री जैकलिन फर्नाडीज भी काम कर रही हैं।वह कहती हैं कि परफॉर्मर होने के नाते उन्हें नई चीजें सीखना अच्छा लगता है।जैकलिन ने ये बातें  एक ब्रांड के प्रचार के मौके पर कही।उन्होंने कहा,हम स्वयं को एक परफॉर्मर और कलाकार मानते हैं।दूसरे देशों की फिल्मों में काम करना एक अच्छी चीज है। मैं श्रीलंका निवासी होने के बावजूद बॉलीवुड में आई और मैं एक ऐसे सिनेमा में काम कर रही हूं जो मेरे लिए अनजान हैं। यह मेरे देश से नहीं है इसलिए आप जब आगे बढ़ते हैं और चीजें सीखते हैं तो अच्छा होता है।यह एक अच्छी चीज है।उन्होंने कहा,मेरे ख्याल से अब हर चीज बहुत ज्यादा सार्वभौमिक हो गई है।दुनियाभर के अलग-अलग कलाकार अलग-अलग सिनेमा और साथ ही अलग-अलग चीजें कर रहे हैं।जैकलिन डेफिनेशन ऑफ फियर के अलावा अपने देश श्रीलंका में अकोर्डिग टू मैथ्यू नाम से भी एक फिल्म कर रही हैं।अभी तक जैकलिन फर्नाडीज ने कई हिन्दी फिल्मों में काम किया है।लेकिन अब वो ब्रिटिश फिल्म में काम कर रही हैं।

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय