बॉलीवुड से दूरी महसूस नहीं हुईःऐश्वर्या राय

August 03, 2015 | 03:03 PM | 1 Views
aishwarya_rai_bachchan_niharonline

बॉलीवुड की मशहूर और बेहद खूबसूरत अभिनेत्री ऐश्वर्या राय बच्चन लंबे समय बाद संजय गुप्ता की आगामी फिल्म जज्बा के साथ बड़े पर्दे पर वापसी करने जा रही हैं।लेकिन ऐश्वर्या का कहना है कि उन्हें कभी नहीं लगा कि वह फिल्मों से दूर थीं।ऐश्वर्या ने कहा कि एक बार फिर कैमरे के सामने लौट कर वह खुश हैं और जज्बा की रिलीज का इंतजार कर रही हैं।इस फिल्म में शबाना आजमी, इरफान, चंदन राय सान्याल और जैकी श्रॉफ भी हैं।उन्होंने कहा कि अब तक बेहद खास अनुभव रहा।संजय भी बहुत अच्छे हैं।सभी कलाकार इरफान, शबाना जी, चंदन, जग्गू दादा (जैकी) सब अच्छे हैं।उनके साथ काम कर मैं सम्मानित महसूस कर रही हूं। मुझे नहीं लगता कि कोई अंतराल आया।सच में मैं आनंद ले रही हूं।यह फिल्म दक्षिण कोरियाई फिल्म सेवन डेज का रीमेक है और 9 अक्तूबर को रिलीज हो सकती है।ऐश्वर्या इससे पहले आखिरी बार संजय लीला भंसाली की वर्ष 2010 में रिलीज हुई फिल्म गुजारिश में नजर आई थीं।

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय