कान्स में शामिल होने पहुंची ऐश्वर्या

May 16, 2015 | 02:07 PM | 127 Views
aishwarya_rai_bachchan_in_cannes_niharonline

साल 2002 से कान्स में अपने हुस्न का जलवा दिखा रही बॉलीवुड एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन इस साल भी कान्स फिल्म फेस्टिवल में हिस्सा लेने पहुंच चुकी हैं।उनके साथ बेटी आराध्या और मां वृंदा राय भी हैं।जैसे ही वे कान्स में शामिल होने के लिए फ्रांस एयरपोर्ट पर उतरीं, उनका भव्य स्वागत किया गया। आपको बता दें कि ऐश्वर्या सबसे पहले साल 2002 में कान्स फिल्म फेस्टिवल में दिखाई दी थीं और वे इसमें भाग लेने वाली पहली बॉलीवुड एक्ट्रेस बनी थीं। इसके बाद से वे लगातार कान्स में हिस्सा ले रही हैं।यहां तक कि उनकी बेटी आराध्या भी जन्म के बाद से हर साल इस फेस्टिवल का एट्रेक्शन बनती है।

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय