ऐश्‍वर्या ने रणबीर कपूर को किस करने से किया मना

December 29, 2015 | 01:53 PM | 4 Views
aishwarya-rai-bachchan-ranbir-kapoo-niharonline

आगामी फिल्‍म ‘ए दिल है मुश्किल‘ में बॉलीवुड अभिनेत्री ऐश्‍वर्या राय बच्‍चन ने रणबीर कपूर को किस करने से मना कर दिया। ऐसा उन्‍होंने क्‍यों किया इसकी कोई खबर नहीं है।

करण जौहर के निर्देशन में बन रही इस फिल्‍म में अनुष्‍का शर्मा भी मुख्‍य भूमिका में होंगी। फिल्‍म में रणबीर दोनों ही अभिनेत्रि‍यों के साथ इश्‍क फरमाते नजर आयेंगे।

ऐश्‍वर्या ने शादी के बाद भी फिल्‍म ‘धूम 2‘ में ऋतिक रोशन के साथ किस सीन किया था लेकिन इस फिल्‍म में ऐसा कोई भी सीन करने के लिए ऐश्‍वर्या ने मना कर दिया है।अब उन्‍होंने ये फैसला क्‍यों किया यह तो ऐश्‍वर्या ही बेहतर जानती है। वर्ष 2013 में ‘स्‍टूडेंट ऑफ द ईयर‘ में लव-ट्राईगंल पेश करने बाद करण एक बार फिर कुछ ऐसा ही दिखाने के लिए तैयार है।
‘स्‍टूडेंट ऑफ द ईयर‘ ने बॉक्‍स ऑफिस पर अच्‍छी कमाई की थी।इस फिल्‍म से करण ने आलिया भट्ट, सिद्धार्थ मल्‍होत्रा और वरुण धवन तीन नये चेहरों को लॉन्‍च किया था।

 

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय