अजय देवगन की फिल्म दृश्यम आज हुई रिलीज

July 31, 2015 | 01:08 PM | 2 Views
drishayam_release_today_on_big_screen_niharonline

बॉक्स ऑफिस पर अजय देवगन की फिल्म दृश्यम आज रिलीज हो रही है।इस फिल्म के प्रोमो ने लोगों को अपनी ओर खासा आकर्षित किया है।लंबे समय बाद अजय देवगन बिना एक्शन वाली फिल्म में नजर आ रहे हैं।फिल्म में उनका किरदार बेहद साधारण व्यक्ति का है जो मुसीबत में फंसे परिवार को बचाता है।फिल्म की खासियत ये है कि मलयालम में बनी इस फिल्म को जब भी दूसरी भाषा में बनाया गया, हर बार बॉक्स आफिस पर इसने ज्यादा कमाई की। इस फिल्म के लीड किरदार को साउथ के दो सुपरस्टार्स मोहन लाल और कमल हसन निभा चुके हैं।अब इस किरदार को अजय देवगन पेश कर रहे हैं।पहली बार मलयालम सुपरस्टार मोहन लाल और मीना के साथ ये फिल्म बनी हिट रही।अब मराठी फिल्म इंडस्ट्री में पहचान बना चुके डायरेक्टर निशिकांत कामत ने दृश्यम को अजय के साथ बनाया है।इससे पहले वह जॉन अब्राहम के साथ फोर्स बना चुके हैं।फिल्म में अजय के अलावा तब्बू और साउथ की सुपरस्टार श्रेया सरन भी हैं।फिल्म की कहानी केबल ऑपरेटर (अजय देवगन) के परिवार के इर्द गिर्द घूमती है। अजय पर पुलिस अधिकारी (तब्बू) के बेटे को गायब करने का आरोप लगता है।अजय कैसे इस हालात से जूझते हैं यही फिल्म में दिखाया गया है।

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय