मनोज कुमार को फाल्के अवॉर्ड, अमिताभ-कंगना को मिला नेशनल अवॉर्ड

May 04, 2016 | 11:03 AM | 1 Views
amitabh-bachchan-and-kangana-receives-filmfare-award-niharonline

राजधानी दिल्ली में 63तक नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स के दौरान भारत के महामहिम राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने प्रतिष्ठित पुरस्कारों का वितरण किया। इस दौरान बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन को कॅरियर का चैथा और ऋतिक के साथ विवादों में चल रही अभिनेत्री कंगना रनौट को तीसरा नेशनल अवॉर्ड मिला।

इस अवार्ड समारोह में साउथ की सुपरडुपर हिट फिल्म ‘बाहुबलीः द बिगनिंग‘ के लिए डायरेक्टर एमएस राजामौली नवाजे गए। कार्यकम में राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने मशहूर फिल्ममेकर संजय लीला भंसाली को उनकी फिल्म ‘बाजीराव मस्तानी‘ के बेस्ट डायरेक्टर अवॉर्ड से भी सम्मानित किया।

इस अवार्ड समारोह में फिल्मों में योगदान के लिए सीनियर एक्टर और निर्देशक मनोज कुमार को 47वें दादासाहेब फाल्के अवॉर्ड से नवाजा गया। यह पुरस्कार भारत सरकार की ओर से फिल्म जगत में महत्वपूर्ण योगदान के लिए दिया जाता है। इसमें स्वर्ण कमल, एक शाल और 10 लाख रुपये की नकद राशि शामिल रहती है।

 

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय