बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन अब ट्विटर के भी शहंशाह बन गए हैं। बिग बी के दीवानो की तादात दिन ब दिन बढ़ती जा रही है। हम बात कर रहे है अमिताभ के ट्विटर फैन्स की।दरअसल अमिताभ बच्चन के ट्विटर फॉलोअर्स की संख्या बढ़कर 1.8 करोड़ हो गई है।
इस बात पर बिग बी ने अपने फैंस का शुक्रिया किया है। अमिताभ ने कहा कि उनका लक्ष्य दो करोड़ के आंकड़े को पार करना है।अमिताभ बच्चन ने ट्वीट करते हुए कहा कि आप सबका शुक्रिया। यह एक अद्भुत यात्रा है। लक्ष्य है दो करोड़ का। आपको बता दे कि अमिताभ के बाद ट्विटर पर सबसे ज्यादा फॉलोअर्स शाहरुख़ खान के है।
किंग खान के ट्विटर पर 1.64 करोड़ फॉलोअर्स हैं। आपको बता दंे कि अमिताभ हमेशा सोशल मिडिया पर अपने फैंस से जुड़े रहते है और अपनी हर छोटी मोटी बात अपने फैंस से शेयर करते है।
फ़िलहाल अमिताभ फिल्म वजीर में फरहान अख्तर के साथ नजर आने वाले है। फिल्म में निल नितिन मुकेश और अदिति राव हैदरी भी मुख्य भूमिका में है।