अमिताभ बच्चन को ट्वीटर पर फॉलो करते थे कलाम

July 29, 2015 | 02:18 PM | 1 Views
apj_abdul_kalam_amitabh_bachchan_niharonline

दिल का दौरा पड़ने के कारण डॉ एपीजे अब्दुल कलाम के निधन के बाद सोशल मीडिया पर अब्दुल कलाम छाए हुए हैं।लेकिन वो खुद भी सोशल मीडिया प्रेमी थे।डॉ कलाम सोशल मीडिया के ट्वीटर और फेसबुक पेज दोनों जगह सक्रिय थे।डॉ कलाम अपने ट्वीटर पेज से केवल 38 लोगों को फॉलो किया करते थे।जिनमें कई वैज्ञानिक संस्थान, पीएम नरेंद्र मोदी, क्रिकेट स्टार वीवीएस लक्ष्मण के अलावा वो बॉलीवुड के बादशाह अमिताभ बच्चन को भी फॉलो किया करते थे।दिवंगत पूर्व राष्ट्रपति कलाम ट्वीटर पर बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन के अलावा किसी अन्य बॉलीवुड से जुड़ी हस्ती को फॉलो नहीं किया करते थे।अब्दुल कलाम के निधन पर दिग्गज अभिनेता ने शोक जताते हुए कहा कि बेहतरीन दिमाग के धनी, बच्चों जैसे आचरण वाले और सबसे प्यारे पूर्व राष्ट्रपति का निधन...प्रार्थना।अमिताभ ने राष्ट्रपति के साथ उनकी एक याद भी साझा कि जिसमें अमिताभ बच्चन ने कहा कि देश का राष्ट्रपति बनने से पहले पूरे जीवन में एकमात्र बार उनसे बात करने का मौका मिला।

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय