23 जनवरी को शादी करेंगी असिन,छपा शादी का कार्ड

December 31, 2015 | 01:26 PM | 1 Views
asin-23-january-marry-wedding-card-viral-niharonline

बॉलीवुड और टोलीवुड की मशहूर अभिनेत्री असिन थोट्टूमकल और दिल्ली के बिजनेसमैन व माइक्रोमैक्स के को-फाउंडर राहुल शर्मा दोनों अगले साल 23 जनवरी को शादी के पवित्र बंधन में बंधने जा रहे हैं।एक भारतीय अंग्रेजी अखबार ने इस बात की पुष्टि की है और इंस्टाग्राम पर भी दोनों की शादी का कार्ड वायरल हो रहा है।

असिन और राहुल की शादी का मुख्य कार्यकर्म दिल्ली में होगा और रिसेप्शन मुंबई में होगा।शादी का कार्ड छपकर तैयार है और बंटना भी शुरू हो गया है।शादी के समारोह पर्सनल रखा गया है।शादी में करीबी ही शिरकत करेंगे।

असिन और राहुल काफी लम्बे अरसे से दोनों एक दुसरे को डेट कर रहे थे। असिन ने अगस्त 2015 में एक इंटरव्यू में दोनों के रिश्ते की बात कबूल की थी।असिन और राहुल की पहली मुलाकात फिल्म ‘ऑल इज वेल’ के सेट पर हुई।शादी राष्ट्रीय राजमार्ग-8 पर स्थित एक होटल में होगी।मुंबई के वेस्ट इंड ग्रीन्स में रिसेप्शन पॉर्टी होगी।

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय