बाहुबली ने कमाई के मामले में रचा इतिहास

August 04, 2015 | 02:04 PM | 3 Views
baahubali_niharonline

एस राजामौली की फिल्म बाहुबली ने कमाई के मामले में इतिहास रच दिया है।पिछले साठ सालों में साउथ या किसी दूसरी भाषा में बनी फिल्मों की लंबी-चैड़ी लिस्ट में बाहुबली पहली ऐसी फिल्म बन गई है जिसके डब वर्जन ने अब तक 110 करोड़ रुपये का रिकॉर्ड कमाई की है।फिल्म के डब वर्जन ने अब तक एक सौ दस करोड़ कमाकर इतिहास रच दिया।शनिवार को इस फिल्म के हिंदी डब वर्जन ने भी 100 करोड़ से ज्यादा की कलेक्शन करके एक नया कीर्तिमान अपने नाम किया। वैसे पिछले तीन हफ्तों से बॉक्स ऑफिस पर नॉर्थ के ज्यादातर सेंटरों पर बाहुबली को सलमान की सुपर हिट फिल्म बजरंगी भाईजान ने टक्कर दी हुई है।वैसे अगर बीते पांच दशक की बात की जाए तो इससे पहले साउथ के सुपरस्टार रजनीकांत स्टारर रोबोट इकलौती ऐसी फिल्म थी जिसके हिंदी डब वर्जन ने 26 करोड़ कलेक्शन करने का रिकॉर्ड अपने नाम किया था। अब जब बाहुबली रजनीकांत स्टारर फिल्म की कलेक्शन से पांच गुणा से ज्यादा की कलेक्शन कर चुकी, तो यह तय है यह देश की पहली ऐसी डब फिल्म बन गई है जिसके डब वर्जन ने 100 करोड़ से ज्यादा की कलेक्शन की हो।

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय