बाजीराव मस्तानी का पहला टीजर पोस्टर रिलीज

July 15, 2015 | 12:34 PM | 1 Views
ranveer_deepika_priyanka_first_look_in_bajirao_mastani_niharonline

2015 की मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक बाजीराव मस्तानी का पहला टीजर पोस्टर रिलीज हो गया है।रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण और प्रियंका चोपड़ा स्टारर इस फिल्म का टीजर 16 जुलाई को रिलीज होगा।टीजर पोस्टर के साथ फिल्म में स्टार्स का लुक भी सामने आया है।बाजीराव मस्तानी फिल्म के प्रोडयूसर इरोज नाउ ने सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर पर इन तीनों एक्टर्स का लुक भी जारी किया है।बता दें, संजय लीला भंसाली के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में रणवीर सिंह मराठी योद्धा बाजीराव के किरदार में होंगे। दीपिका पादुकोण उनकी दूसरी पत्नी मस्तानी का किरदार निभाएंगी। वहीं, प्रियंका चोपड़ा पहली पत्नी काशीबाई के रोल में होगी।एरोज एंटरटेनमेंट और संजय लीला भंसाली प्रोडक्शन्स की यह फिल्म 18 दिसंबर को रिलीज होगी।इसी दिन सुपरस्टार शाहरूख खान की फिल्म दिलवाले भी रिलीज होनी है।

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय