रणबीर सिंह और वाणी कपूर इन दिनों पेरिस में अपनी आने वाली फिल्म ‘बेफिक्रे‘ की शूटिंग कर रहे हैं। इनकी फिल्म का दूसरा पोस्टर रिलीज हुआ है जिसमें वाणी, रणबीर को गोद में बैठी उन्हें स्मूच करती नजर आ रही हैं। वाणी ने इस पोस्टर को ट्विटर पर शेयर किया है।
बता दें कि पहले पोस्टर में भी वे स्मूच करते दिखे थे।यह पहला मौका है जब वाणी और रणबीर की जोड़ी एक साथ फिल्म में रोमांस करती नजर आएगी। खबरें हैं कि इस फिल्म ने दोनों के बीच करीब 23 किस सीन देखने को मिलेंगे। इसके अलावा कई लव मेकिंग सीन भी फिल्म में देखे जाएंगे, जैसा की फिल्म के पोस्टर में देखने को मिल रहा है।
पेरिस की पृष्ठभूमि पर आधारित इस लव स्टोरी से आदित्य आठ साल बाद निर्देशन में वापसी कर रहे हैं। उनकी निर्देशित आखिरी फिल्म शाहरूख खान के अभिनय वाली ‘रब ने बना दी जोड़ी‘ थी। ‘बेफिक्रे‘ 9 दिसंबर को रिलीज होगी। आदित्य पहली बार रणवीर और वाणी को निर्देशित कर रहे हैं।