इस शर्त पर भूमि करेंगी ‘दम लगा के हईसा‘ सीक्वल में काम!

March 31, 2016 | 11:21 AM | 4 Views
bhumi-pednekar-dum-laga-ke-haisha-sequel-niharonline

दम लगा के हईशा से फिल्म जगत में पदार्पण कर चुकीं अभिनेत्री भूमि पेडणेकर उस वक्त रो पडीं, जब उनकी फिल्म 63वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों में सर्वश्रेष्ठ हिंदी फिल्म पुरस्कार के लिए चयनित हुई।उन्होंने कहा कि वह एक शर्त पर फिल्म का सीक्वल के लिए तैयार होंगी।

गौरतलब है कि भूमि ने दम लगा के हईशा के लिए 30 किलोग्राम वजन बढाया था। उनसे फिल्म के सीक्वल की योजना के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि उनकी शर्त है कि जब आयुष्मान वजन बढाएंगे, तब वह इसके सीक्वल में काम करेंगी। अभिनेत्री ने कहा कि उन्हें इसके लिए राष्ट्रीय पुरस्कार की उम्मीद नहीं थी। भूमि ने कहा, जब हमने यह खबर सुनी तो शरत सर और मैं भावुक हो गए।

मेरी आंखों में आंसू थे। हमें उम्मीद नहीं थी कि हमें यह सम्मान मिलेगा।दम लगा के हईशा पहली फिल्म होने की वजह से मेरे लिए खास है।हालांकि, इस तरह की सराहना की उम्मीद नहीं थी और पुरस्कार मिलने की कल्पना तक नहीं की थी।फिल्म में भूमि ने एक मोटी महिला का किरदार निभाया था।फिलहाल अब वह पतली हो गई हैं।इस बारे में उन्होंने कहा, मैंने अपनी फिटनेस पर बहुत मेहनत की।मैंने खाना कम कर दिया और कडी मेहनत की।अब यह मेरे लिए समान्य हो गया है।भूमि अब फिल्म मनमर्जियां में नजर आएंगी।

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय