बॉलीवुड के मशहूर कलाकारों में से एक अभिनेता नसीरुद्दीन शाह को भी मुस्लिम होने की सजा भुगतना पड़ रहा हैं।
एक न्यूज चैनल को दिये अपने इंटरव्यू में नसीरुद्दीन का दर्द छलक ही उठा और आखों से आंसू भी निकल गई थी।
शाह ने कहा कि मेरे खिलाफ लोग तलवार लेकर खड़े हो गये क्योंकि मैं एक मुसलमान हूं इसलिए मेरे ऊपर उंगलियां उठायी जा रही हैं। आज मैं इस बात से काफी दुखी हूं क्योंकि लोग मुझे भूलकर मेरे मजहब को याद कर रहे हैं, मैं एक कलाकार हूं और हिंदुस्तानी हूं लेकिन आज लोगों ने एहसास करा दिया कि मैं एक इस्लामिक हूं।
मेरी बात को तोड़-मरोड़ कर पेश किया गया है, पाकिस्तान की किसी भी बात का अगर कोई समर्थन या तारीफ करता है तो इसका मतलब यह नहीं कि इंसान राष्ट्रविरोधी बातें कर रहा है। शाह ने खुद को एक स्वाभिमानी हिंदुस्तानी बताते हुए कहा कि वे किसी को भी उनकी देशभक्ति पर उंगली उठाने नहीं देंगे क्योंकि मैं एक हिंदुस्तानी हूँ।
सूत्रों के अनुसार देश में बढ़ती असहिष्णुता के विरोध में प्रख्यात लेखकों द्वारा साहित्य अकादमी पुरस्कार लौटाने के मुद्दे पर शाह ने कहा था कि विरोध जताने वाले लेखकों ने भारत में जो भी हो रहा है उस पर मजबूती से लिखा है इसके अलावा पाक के पूर्व विदेश मंत्री खुर्शीद महमूद कसूरी के पुस्तक विमोचन समारोह में शामिल होने के कारण उनके खिलाफ कट्टर विरोध हो रहा है।