शाहिद ने आलिया की तुलना करीना से की

October 16, 2015 | 10:59 AM | 3 Views
shahid_karina_alia_niharonline.jpg

बॉलीवुड स्टार शाहिद कपूर और महज चार फिल्म पुरानी आलिया इन दिनों अपनी फिल्म शानदार के प्रमोशन को लेकर काफी बिजी हैं।

आलिया भट्ट इन दिनों इंडस्ट्री की सबसे पसंदीदा अभिनेत्री बनी हुई हैं। हर कोई बस उन्हीं की तलाश कर रहा है। इसके लिए आलिया खुद को खुशकिस्मत समझती हैं कि निर्देशक उन्हें अलग तरह की भूमिकाएं निभाने का अवसर दे रहे हैं। शाहिद और आलिया की फिल्म शानदार रिलीज के लिए तैयार है। आलिया के खाते में 'कपूर एंड संस', 'उड़ता पंजाब' और 'शुद्धि' जैसी फिल्में हैं। इस तरह वह अपने दौर की परिणीति चोपड़ा और श्रद्धा कपूर को कड़ी टक्कर देते हुए उन्हें पीछे छोड़ती नजर आ रही हैं।

बता दे कि प्रमोशनल इवेंट्स के दौरान शाहिद अक्सर आलिया की तारीफ करते नजर आ रहे हैं। इस बीच शाहिद ने एक ऐसी बात कही है जिसे सुनकर शायद कपूर की पुरानी गर्लफ्रेंड करीना दुखी हो जाएगी क्योंकि शाहिद ने कहा आलिया भट्ट वो एक्ट्रेस हैं जो फिल्म जब वी मैट का किरदार करीना का निभा सकती हैं।

इंतियाज अली की इस जब वी मैट फिल्म में करीना कपूर ने अपने करियर का सबसे बढ़िया परफॉर्मेंस दिया था।

विकास के निर्देशन में बनी शानदार फिल्म के ट्रेलर में आलिया को चुलबुली लड़की के किरदार में दर्शाया गया है। इसकी तुलना करीना किरदार से की जा रही है।

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय