लव मैकिंग सीन्स में हम बहुत कंफर्टेबल है

October 17, 2015 | 04:59 PM | 2 Views
Zarine-Khan-Hot-and-Bold-scene-in-Hate-Story-3-niharonline.jpg

शरमन जोशी और बॉलीवुड के दबंग सलमान खान के साथ बी-टाउन में कदम रखने वाली जरीन खान अपनी अपकमिंग एरॉटिक थ्रिलर फिल्म "हेट स्टोरी 3" में बोल्डनेस की सारी हदें पार कर दी है और लव मैकिंग सीन्स की शूटिंग के दौरान वे बहुत कंफर्टेबल थे। बता दें कि यह हेट स्टोरी सीरीज की तीसरी फिल्म है जिसे "हेट स्टोरी 2" से भी ज्यादा बोल्ड बनाया गया है।

वैसे तो करन पहले भी बिपाशा के साथ फिल्म "अलोन" में बोल्ड सीन दे चुके हैं लेकिन इस फिल्म में जरीन और डेजी के साथ उनका रोमांस अलग ही अंदाज में दिख रहा है। फिल्म में करन के अलावा शरमन जोशी भी इंटिमेट होते नजर रहे हैं।

शुक्रवार को हुए फिल्म के ट्रेलर लॉंच पर शरमन ने कहा, मैं फिल्म मैकिंग सीन्स के दौरान बहुत कंफर्टेबल था। मुझे इन्हें करने में कोई परेशानी नहीं हुई। इसका श्रेय में जरीन और यूनिट के बाकी सदस्यों को दूंगा क्योंकि ये एक टीम वर्क है। हम यहां एक्टिंग करने आए हैं। अगर हमें लव मैकिंग करने के लिए कहा जाता है तो वो भी काम का हिस्सा ही है।

शरमन ने कहा कि मुझे खुशी है कि फिल्म के यह सीन्स को लेकर बहुत हो-हल्ला हो रहा है क्योंकि अगर ऐसा होता है तो "हेट स्टोरी 3" फिल्म को अच्छी ओपनिंग मिलती है।

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय