मशहूर कलाकार खान साबह की खूबसूरत वाइफ गौरी खान (गौरी छिब्बर) का आज जन्मदिन है। बॉलीवुड बादशाह शाहरूख खान की धर्मपत्नी पूरे 45 वर्ष की हो गई है।
भले ही गौरी कोई एकट्रेस नहीं है लेकिन ग्लैमर के मामले में वो किसी एक्ट्रेस से कम नहीं है। यह ग्लामर क्वीन गौरी को दो बेटे (आर्यन, अबराम) और एक बेटी (सुहाना) है।
गोरी खान ने प्रोफेशनल लाइफ में शाहरुख खाने के साथ प्रोडक्शन कंपनी रेड चिलीज एंटरटेनमेंट की को फाउंडर होने के साथ एक कामयाब इंटीरियर डिजाइनर भी बन चुकी हैं।