बॉक्स ऑफिस पर टकराई ‘तमाशा‘ और ‘हेट स्टोरी 3‘

December 10, 2015 | 02:44 PM | 3 Views
box-office-collection-of-hate-story-3-and-tamasha-niharonline

बॉलीवुड फिल्म ‘तमाशा‘ और ‘हेट स्टोरी 3‘ बॉक्स ऑफिस पर जोरदार तरीके से टकराई है।हालांकि ‘तमाशा‘ फिल्म ‘हेट स्टोरी 3‘ से एक हफ्ते पहले रिलीज हुई थी।दोनों फिल्मों का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन देखकर कह सकते हैं कि ‘तमाशा‘ कमाई के मामले में ‘हेट स्टोरी 3‘ से काफी आगे है।

फिल्म ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के द्वारा दिए गए आंकड़ों के मुताबिक 27 नवंबर को रिलीज हुई तमाशा ने दूसरे हफते में रविवार तक कुल 61.23 करोड़ की कमाई की।जबकि 4 दिसंबर को रिलीज हुई ‘हेट स्टोरी 3‘ ने बुधवार (9 दिसंबर ) तक 38.92 करोड़ की कमाई की।

‘तमाशा‘ इम्तियाज की डायरेक्शन में बनी फिल्म है।इसमें रणबीर कपूर और दीपिका पादुकोण ने मेन रेल निभाया है। वहीं ‘हेट स्टोरी 3‘ में शरमन जोशी, जरीन खान, करन सिंह ग्रोवर और डेजी शाह अहम रोल में थे।दर्शकों को ‘हेट स्टोरी 3‘ भी काफी पसंद आई।फिल्म की कहानी में काफी रोमांच है जिसवजह से दर्शक फिल्म को खासा पसंद कर रहे हैं।

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय