कान्स में पहली बार नजर आयीं कटरीना

May 14, 2015 | 02:09 PM | 162 Views
cannes_2015_katrina_kaif_stuns_in_black_dress_on_red_carpet_niharonline

बॉलीवुड फिल्म अभिनेत्री कैटरीना कैफ 68 वें कान्‍स फिल्म समारोह 2015 के दौरान अमेरिकी डिजायनर आस्कर डी ला रेन्टा के काले रंग के लिबास में नजर आयीं।31 साल की कटरीना पहली बार प्रतिष्ठित कान्‍स फिल्म समारोह में नजर आयी।इस दौरान वो काफी खूबसूरत नजर आ रहीं थी।कटरीना ने अपने बालों को हल्के लाल रंग में रंग रखा था।इस दौरान कैटरीना कम मेकअप में और कानों में हीरों की बालियां पहने नजर आयी।साथ हीं अपने हाथ में एक पतला हीरे का ब्रेसलेट भी पहन रखा था।समारोह के रंगारंग आगाज के दिन कैटरीना ने फ्रेंच फिल्म ला टेटे हाउटे के प्रीमियर में भाग लिया।समारोह के दौरान की अपनी एक तस्वीर के साथ कटरीना ने ट्वीट किया है और कान फिल्म समारोह में भाग लेने के बारे में जानकारी दी है।कान्‍स फिल्म समारोह में भारतीय फिल्म अभिनेत्री सोनम कपूर और ऐश्वर्या राय भी भाग लेंगी।सोनम 16 और 18 मई को जबकि ऐश्वर्या 17 और 18 मई को कार्यक्रम में शिरकत करेंगी।

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय