विवादित बयान देकर फंसे अभिजीत

May 07, 2015 | 12:00 PM | 141 Views
complaint_against_singer_abhijeet_on_his_controversial_remark_niharonline

अभिनेता सलमान खान हिट एंड रन मामले में विवादित बयान देने वाले सिंगर अभिजीत भट्टाचार्या के खिलाफ लिखित शिकायत दी गई है।सिंगर अभिजीत भट्टाचार्या के खिलाफ सामाजिक कार्यकर्ता सूरज सोनी ने लिखित शिकायत दी है।जयपुर के झोटवारा पुलिस स्टेशन को दी गई शिकायत में सूरज ने कार्रवाई की मांग की है।हालांकि अब तक पुलिस ने सिंगर के खिलाफ मामला दर्ज नहीं किया है। झोटवारा के एसएचओ शिव कुमार भारद्वाज ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है।आरोप सही होने पर ही सिंगर के खिलाफ शिकायत दर्ज की जाएगी।शिकायत में कहा गया है कि सिंगर ने अपने बयान से लोगों की भावनाओं को चोट पहुंचाई है।बता दें कि सिंगर अभिजीत ने सलमान खान पर कोर्ट के फैसले के बाद ट्वीट करके कहा था कि कुत्ते की तरह सड़क पर सोने वाले कुत्ते की मौत ही मरेंगे। अभिजीत के इस बयान के बाद लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंची थी।

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय