एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण जल्द ही डायरेक्टर होमी अदजानिया के साथ उनकी अगली फिल्म में दिखाई देंगी।होमी के साथ दीपिका द फॉल्ट इन आर स्टार्स के हिन्दी वर्जन में मुख्य भूमिका निभाएंगी।अंग्रेजी अखबार के अनुसार अंग्रेजी फिल्म द फॉल्ट इन आर स्टार्स के हिंदी रूपांतरण में दीपिका पादुकोण होमी अदजानिया के साथ काम करने वाली हैं।फिल्म द फॉल्ट इन आर स्टार्स एक लड़के और लड़की की कहानी है जिन्हे कैंसर की बीमारी होती है। इन दोनों की मुलाकात एक कैंसर सपोर्ट ग्रुप के एक प्रोग्राम के दौरान होती है और फिर दोनों को एक दूसरे से प्यार हो जाता है। फिल्म में लड़की के किरदार में दीपिका पादुकोण हैं लेकिन अभी तक लड़के के किरदार के लिए किसी भी एक्टर का नाम सामने नहीं आया है।दीपिका की होमी अदजानिया के साथ यह तीसरी फिल्म होगी क्योंकि इसके पहले कॉकटेल और फाइंडिंग फैनी जैसी फिल्में दोनों ने साथ काम किया है।