सक्सेस पार्टी में दिखी रणवीर और दीपिका की केमिस्ट्री

December 01, 2015 | 04:17 PM | 2 Views
deepika-padukone-ranveer-singh-at-tamasha-success-party-niharonline

डायरेक्टर इम्तियाज अली की हालिया रिलीज फिल्म ‘तमाशा‘ ने पहले वीकेंड तक 38.23 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है।मुंबई के एक होटल में रणबीर-दीपिका स्टारर इस फिल्म की सक्सेस पार्टी ऑर्गनाइज की गई।पार्टी में दीपिका के कथित ब्वॉयफ्रेंड रणवीर सिंह शामिल हुए।

मीडिया इंटरेक्शन के दौरान दोनों की सिजलिंग केमिस्ट्री देखने को मिली।दरअसल, जब रणवीर सिंह मीडिया से फिल्म और दीपिका की परफॉर्मेंस के बारे में बात कर रहे थे तभी पीछे से दीपिका आईं और उन्हें पकड़ लिया।इसके बाद रणवीर, दीपिका की तारीफ करते रहे और दीपिका मुस्कुराती नजर आईं।कुछ देर बाद दीपिका, रणवीर के गालों पर किस कर अंदर चली गईं।

‘तमाशा‘ की सक्सेस पार्टी में फिल्म की पूरी टीम मौजूद रही।रणबीर कपूर, दीपिका पादुकोण, डायरेक्टर इम्तियाज अली के साथ आलिया भट्ट, आदित्य रॉय कपूर, डायरेक्टर राज कुमार हिरानी, ऋचा चड्ढा, फिल्ममेकर बोनी कपूर, प्रोड्यूसर साजिद नाडियाडवाला, डायरेक्टर कबीर खान समेत कई स्टार्स ने पार्टी एन्जॉय की।

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय