‘सेक्स वर्कर‘ का रोल निभाएंगी दिव्या

January 19, 2016 | 12:39 PM | 2 Views
divya-dutta-will-be-play-role-of-a-prostitute-niharonline

फिल्म ‘चॉक एन डस्टर‘ में नकारात्मक भूमिका निभा चुकीं अभिनेत्री दिव्या दत्ता जल्द ही ‘सेक्स वर्कर‘ के किरदार में नजर आएंगी।दिव्या का कहना है कि उन्होंने इससे पहले कभी ऐसा किरदार नहीं निभाया और यह उनके लिए मजेदार होगा।

दिव्या शीघ्र ही कोलकाता के रेड लाइट इलाके सोनागाछी की वेश्याओं के बच्चों पर बने वृत्तचित्र ‘बॉर्न इनटू ब्रोथेल्स‘ पर बनने वाली इस फिल्म की शूटिंग शुरू करेंगी, जिसे 2004 का ऑस्कर मिला था।

दिव्या ने बताया कि मैं अरूप दत्ता के निर्देशन में बनने वाली फिल्म में मुख्य किरदार निभाऊंगी।मार्च में फिल्म की शूटिंग शुरू होने की संभावना है।शूटिंग कोलकाता में कहानी से जुड़े इलाकों में होगी।फिल्म में मेरे साथ सपना पब्बी और सीमा विश्वास भी हैं।मैं पहली बार किसी फिल्म में वेश्या की भूमिका में नजर आऊंगी।

दिव्या ने कहा कि यह किरदार मुश्कल और जिंदगी के करीब होगा। इसलिए इसे निभाना मजेदार होगा। दिव्या इन दिनों श्इरादाश् की शूटिंग में व्यस्त हैं, जिसमें नसीरुद्दीन शाह और अरशद वारसी भी हैं।

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय