खुशकिस्मत हूं कि करीना के साथ काम कियाःआलिया

June 08, 2015 | 04:49 PM | 1 Views
feel_blessed_that_i_work_with_kareena_kapoor_says_alia_bhatt_niharonline

अभिनेत्री आलिया भट्ट खुद को खुशकिस्मत मानती हैं क्योंकि वह अपनी आदर्श करीना कपूर खान के साथ अगामी फिल्म ‘उड़ता पंजाब’ में पर्दे पर साथ दिखेंगी।अभिषेक चौबे द्वारा निर्देशित फिल्म में शाहिद कपूर और पंजाबी स्टार दिलजीत दोसांझ भी मुख्य भूमिका में हैं और इस फिल्म के निर्माता फैंटम फिल्म्स और बालाजी मोशंस पिक्चर्स हैं।चौबे ने ‘इश्किया’ फिल्म से ख्याति प्राप्त की थी।फिल्म की कहानी राज्य में नशीले पदार्थ के सेवन के इर्द गिर्द घूमती है।फिल्म में चार अलग- अलग करेक्टर की कहानियां है।आलिया ने एक इंटरव्यू में कहा कि फिल्म के बारे में अभी बात करना बहुत जल्दी है।मैं खुशकिस्मत महसूस करती हूं कि मैं करीना साथ काम करूंगी।उनके साथ पर्दा साझा करने का लेकर मैं वास्तव में बहुत खुश हूं।चार फिल्में कर चुकी अभिनेत्री ने कहा कि उन्होंने फिल्म के सेट पर करीना को देखकर बहुत सीखा है।आपको बता दें कि आलिया करीना कपूर को अपनी आदर्श मानती है इसलिए वो करीना के साथ फिल्म करके काफी खुश हैं।

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय