मॉडल और अभिनेत्री तापसी पन्नू आज अपना 27वां जन्मदिन मना रही हैं। तापसी का जन्म 1 अगस्त 1987 को पंजाब में हुआ था । तापसी ने हिन्दी तमिल, मलयालम और तेलगू फिल्मों में काम किया है। उन्होंने दिल्ली से सॉफ्टवेयर इंजीनरिंग में स्नातक किया । अभिनय में आने से पहले तापसी ने अपने करियर की शुरूआत मॉडलिंग से की।इस दौरान तापसी ने कई टीवी विज्ञापनों में भी काम किया। तापसी ने फेमिना मिस इंडिया प्रतियोगिता भाग लिया, पैंटालून फेमिना मिस फ्रेश फेस, साफी फेमिना मिस ब्यूटीफुल स्किन का खिताब भी जीता।तापसी ने कई हिन्दी फिल्मों में भी काम किया है जिसमें से कई फिल्में काफी चर्चित रही हैं। अभी हाल ही में प्रदर्शित हुई उनकी फिल्म चश्मेंबद्दूर काफी लोकप्रिय रही।वहीं अक्षय कुमार के साथ फिल्म बेबी में भी नजर आईं।