भारत में शॉपिंग करना शिल्पा को पसंद नहीं

June 25, 2015 | 06:03 PM | 1 Views
shilpa_shetty_niharonline

बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी को शॉपिंग करना बेहद पसंद है।लेकिन उन्हें भारत के बाजारों में जाना और खरीददारी करना बिल्कुल पसंद नहीं है क्योंकि वहां प्रशंसक उन्हें घेर लेते हैं और सेल्फी की गुजारिश करते हैं। इसलिए वो ऑनलाइन शॉपिंग करना ज्यादा पसंद करती हैं।शिल्पा ने बताया, मैं घरेलू सामान से लेकर जूते-चप्पल, कुशन और यहां तक कि दीवाली के दीयों की भी ऑनलाइन शॉपिंग करती हूं।शिल्पा ने कहा कि किसके पास इन उत्पादों को खरीदने के लिए बाहर जाने का समय है।मैं बाहर जाकर कैसे खरीददारी कर सकती हूं।पहली बात मुझे भारत में खरीददारी करने के लिए निकलना नापसंद है, क्योंकि यहां सेल्फी लेने का कल्चर मेरे खरीददारी के अनुभव का कबाड़ा कर देता है।लोग भूल जाते हैं कि हम भी इंसान हैं।रही सही कसर मेरा खरीददारी का चस्का पूरी कर देता है।ऑनलाइन खरीददारी का अनुभव कमाल का है।वह यहां बुधवार को अपने कारोबारी पति राज कुंद्रा के साथ उनके घरेलू शॉपिंग चैनल बेस्ट डील टीवी के ई-कॉमर्स पोर्टल अमेजन डॉट इन से हाथ मिलाने की घोषणा करने के लिए मौजूद थीं।इसी दौरान शिल्पा ने शॉपिंग से जुड़ी ये बातें बताईं।

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय