बॉलीवुड की जानी-मानी अभिनेत्री हुमा कुरैशी अपनी भूमिका के दम पर बॉलीवुड के अंदर अपनी एक अलग पहचान बना चुकी हैं। अब हुमा को मराठी फिल्मों से भी काफी लगाव हो चुका है।हुमा कुरैशी अब हाईवे से मराठी सिनेमा के अंदर कदम रखने जा रही हैं। हुमा यह मानती हैं कि फिल्मों के अंदर भाषा चाहे जो भी हो इससे किसी को भी कोई फर्क नहीं पड़ना चाहिए।अभिनेत्री हुमा ने हाईवे के ट्रेलर और म्यूजिक लॉन्च पर यह कहा है कि एक कलाकार होने के नाते मुझे यह लगता है कि फिल्मों की कोई जुबान नहीं होती।हुमा ने यह कहा है कि मैं उत्तर भारत से हूं, मेरा मराठी सिनेमा से किसी भी प्रकार से कोई भी तालुकात नहीं है।लेकिन मुझे फिल्म हाईवे की कहानी बहुत ही अच्छी लगी है।इस कारण मैंने यह सोचा कि अगर मेरी मौजूदगी किसी भी तरह से सिनेमा को फायदा पहुंचाती है तो मैं उसके अंदर अवश्य काम करना चाहूंगी।अभिनेत्री हुमा ने फिल्म हाईवे के निर्देशक उमेश कुलकर्णी के बारे में यह कहा है कि उमेश कुलकर्णी द्वारा मराठी फिल्मंे बनाने के फलस्वरूप भी उनका स्तर अंतर्राष्ट्रीय होता है।हालांकि इस फिल्म के अंदर हुमा की अहम भूमिका के साथ उनका छोटा किरदार भी शामिल है।इस फिल्म में हुमा के साथ अभिनेत्री टिस्का चोपड़ा को भी शामिल किया गया है।