इंडियन ब्राइडल फैशन वीक का आगाज करने सोनम कपूर पहुंची।इस दौरान वो फैशन डिजाइनर जोड़ी अबू जानी और संदीप खोसला के डिजाइन किए गए बनारसी दुल्हन की ड्रेस पहनी हुई थी।इस ड्रेस को पहन कर सोनम रैंप पर वॉक करने उतरी थीं।रैंप पर वॉक करने के बाद मीडिया से मुखातिब होते हुए सोनम ने कहा कि वह इन दिनों सिंगल है और बेहद खुश हैं।उन्होंने कहा कि हर कोई मेरी शादी के बारे में सवाल क्यों पूछता रहता है।मैं सिंगल हूं और इसे एन्जॉय कर रही हूं।डायरेक्टर आनंद एल राय की ‘रांझना’ फिल्म की वाराणसी में शूटिंग करने वाली सोनम ने बताया कि ट्रेडिशनल दुल्हन और उनके लिए (डिजायनर जोड़ी) वॉक करने का सपना पूरा हुआ। मैं वाराणसी दुल्हन बनी और यह शहर मेरे दिल के करीब है।आपको बता दें कि सोनम जल्द ही फिल्म प्रेम रतन धन पायो में सलमान खान के अपोजिट नजर आने वाली हैं।वहीं सोनम नीरजा भनोट की बायोपिक में भी काम कर रही हैं।