अमिताभ बच्चन होंगे अतुल्य भारत के ब्रांड एंबेसेडर

January 08, 2016 | 01:30 PM | 3 Views
amitabh-bachchan-niharonline

भारत सरकार के अतुल्य भारत अभियान के ब्रांड एंबेसेडर संबंधी विवाद ने अब नया मोड़ ले लिया है।अब इसके ब्रांड अंबेसेडर अभिनेता आमिर खान के बजाय अमिताभ बच्चन होंगे।पर्यटन मंत्रालय ने इसकी पुष्टि कर दी है कि आमिर खान की भूमिका अतुल्य भारत अभियान में पूरी हो गई है।विपक्ष इसे साजिश बता रहा है।

पर्यटन मंत्रालय के अनुसार सरकार और उस कंपनी का करार अब पूरा हो गया है जिसके ब्रांड अंबेसेडर आमिर खान थे। ऐसे में कपनी के सा‌थ आमिर की भूमिका भी समाप्त हो चुकी है।जबकि विपक्ष ने इसमें साजिश करने का आरोप लगाया है। विपक्ष के मुताबिक सरकार कंपनी के बहाने असहिष्‍णुता वाले बयान के चलते आमिर खान को निशाना बना रही है।

जानकारी के मुताबिक नई कंपनी के करार के साथ इसके नए ब्रांड एंबेसेडर का चुनाव भी हो गया है। इसके लिए अभिनेता अमिताभ बच्चन को चुना गया गया है। वह पहले से गुजरात पर्यटन के भी ब्रांड एंबेसेडर हैं।

बीते दो दिनों से ये मामला गर्माया हुआ था। अब तय हो गया है कि आमिर ब्रांड एंबेसेडर नहीं रहे।आमिर खान ने भी अपना बयान जारी कर दिया है। मामले पर आमिर खान ने कहा कि मैं ब्रांड अबेसेडर रहूं, न रहूं, भारत अतुल्य है, मैं सरकार के फैसले का सम्मान करता हूं।

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय