दोस्त होने के बावजूद जूही ने आमिर को बताया ‘शैतान‘

January 28, 2016 | 01:54 PM | 2 Views
aamir-khan-juhi-chawla-niharonline

बॉलीवुड अभिनेत्री जूही चावला और अभिनेता आमिर खान अच्छे दोस्त कहे जाते हैं।लेकिन इस बार जूही ने आमिर के बारे ऐसा बयान दिया है कि हर कोई हैरान रह जाए।जूही से ऐसे बयान की उम्मीद शायद किसी को नहीं थी।एक इंटरव्यू में जूही ने आमिर को लेकर कहा है कि आमिर शक्ल से भले ही सीधे दिखते हों पर वे हैं बड़े शैतान।पिछले दिनों अपनी फिल्म ‘चॉक एंड डस्टर‘ के प्रमोशन के दौरान उन्होंने ये बयान दिया है।

अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए जूही ने बताया की 1990 में आई फिल्म ‘तुम मेरे हो‘ कि शूटिंग के दौरान एक घटना के बारे में बताते हुए कहा कि मुझे सांप से बहुत डर लगता है, एक दिन आमिर मुझे डराने के लिए सांप को लेकर मेरे पीछे दौड़ पड़े थे।

आमिर खान के साथ जूही चावला ने कई सुपरहिट फिल्में दी हैं। कयामत से कयामत तक, दौलत की जंग, इश्क, हम हैं राही प्यार के जैसी कई फिल्मों में दोनों कलाकारों की केमेस्ट्री को काफी पसंद किया गया।

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय