काजोल की चाहत,अजय बनवाएं उनके नाम का टैटू

December 28, 2015 | 04:11 PM | 1 Views
kajol-demands-ajay-to-get-her-name-tattooed-on-his-body-niharonline

फिल्म ‘दिलवाले’ की सक्सेस एन्जॉय कर रही बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल पर इन दिनों एक नया फितूर सवार हो गया है। दरअसल काजोल चाहती हैं कि उनके पति बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन अपनी बॉडी पर उनके नाम का टैटू बनवाए।

अजय खुद भी टैटू के काफी शौकीन हैं और उनकी बॉडी पर पहले से ही कई टैटू मौजूद हैं। उन्होंने अपने चेस्ट पर बेटी न्यासा के नाम का टैटू बनवाया हुआ है और वो बेटे युग के नाम का टैटू बनवाने की भी सोच रहे हैं।

खबरों की माने तो काजोल चाहती हैं कि अजय बच्चों के साथ उनके नाम का टैटू भी अपनी चेस्ट पर गुदवाए। हालांकि, वो अभी अपनी फिल्म ‘शिवाय’ की शूटिंग में बिजी हैं। इसलिए काजोल की इस डिमांड पर उनका रिएक्शन सामने नहीं आ पाया है।

बता दें कि बॉलीवुड के कई सेलेब्स ने अपने पार्टनर का नाम अपनी बॉडी पर गुदवाया हैं। इनमें सैफ अली खान (करीना का टैटू) और दीपिका पादुकोण के नाम भी शामिल हैं, जिनकी नेक पर अभी भी एक्स ब्वॉयफ्रेंड (रणबीर कपूर) के नाम का टैटू मौजूद है।

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय