निर्देशक करण जौहर अपनी हीं फिल्म में अभिनय नहीं करना चाहते हैं।ऐसा उन्होंने एसएस राजमौली के निर्देशन में बनी फिल्म बाहुबली के गाने की लॉन्चिंग के दौरान कहा।करण ने कहा कि अपनी फिल्मों में स्वयं अभिनय नहीं करेंगे।उन्होंने कहा कि वे इतने मूर्ख नहीं है कि उन्हीं की फिल्म में खुद को अभिनेता के तौर पर दर्शाएं।खुद को अभिनय के लिए मिलने वाले प्रस्तावों के बारे में पूछे जाने पर करण ने मजाकिया लहजे में कहा किसी भी व्यक्ति ने मुझे किसी भूमिका के लिए नहीं कहा है।मैं कुछ प्रस्ताव मिलने का इंतजार कर रहा हूं।कम से कम एक खराब प्रस्ताव ही मिले ताकि मैं उसे ठुकरा सकूं।हाल ही उन्होंने अनुराग बसु की फिल्म बॉम्बे वेल्वेट से खुद को एक्टिंग में डेब्यू किया था लेकिन फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह से पिट गई।करण का कहना है कि उन्होंने फिल्म में अपना बेस्ट दिया था लेकिन उन्हें लगता है कि दर्शक उन्हें अभिनेता के तौर पर नहीं देखना चाहते हैं।