करीना कपूर और अर्जुन कपूर एक साथ पर्दे पर नजर आने वाले हैं। दोनों आर बाल्की की फिल्म की फिल्म की एंड का में एक साथ नजर आएंगे।इस फिल्म में करीना कपूर खान और अर्जुन कपूर मुख्य भूमिका में होंगे। अर्जुन कपूर ने बताया है कि फिल्म अगले साल गर्मियों में रिलीज होगी। अजुर्न कपूर ने ट्विटर पर लिखा कि एक बेहद महत्वाकांक्षी लड़की एक अलग तरह के आकर्षक लड़के से मिलती है। बाल्की, करीना और मैं 2016 की गर्मियों में आपके सामने की एण्ड का की प्रेम कहानी पेश करेंगे।फिल्म में बाल्की के पसंदीदा अभिनेता अमिताभ बच्चन एक मेहमान भूमिका में नजर आएंगे।बाल्की इससे पहले अपनी तीनों फिल्मों चीनी कम, पा और शमिताभ में अमिताभ के साथ काम कर चुके हैं।अर्जुन और करीना पहली बार किसी फिल्म में साथ नजर आएंगे।इस फिल्म में अर्जुन कपूर करीना के पति बने हैं जो हाउसहस्बैंड हैं और करीना वर्किंगवुमन।