अभिनेत्री करीना कपूर अपनी आने वाली फिल्म में 32 किलो का लहंगा पहने नजर आएंगी। फिल्म ‘की एंड का‘ के एक गाने में करीना ने 32 किलोग्राम का लहंगा पहना है। यह फिल्म आर बाल्की की है। इस परिधान को करीना के पसंदीदा डिजाइनर मनीष मल्होत्रा ने तैयार किया है। इस परिधान में जरदोजी का काफी काम किया गया है और इसमें जाली की कई परतें हैं।
आपको बता दें कि भारी लहंगा पहन कर करीना ने दो दिन तक शूटिंग की। इस गाने की कोरियोग्राफी बोस्को ने की है। एक सूत्र ने बताया कि पूरी फिल्म में करीना पाश्चात्य रंगढंग में नजर आती हैं, वह अपने प्रशंसकों को निराश नहीं करना चाहती थी इस वजह से वह ‘की एंड का‘ के इस गाने में पूरी तरह से भारतीय रूप में नजर आएंगी।
इस फिल्म में करीना ने एक बिजनेसवुमैन का किरदार निभाया है और वह पहली बार अर्जुन कपूर के साथ नजर आएंगी।इस फिल्म में अर्जुन कपूर हीं उनके को-स्टार हैं।