चमेली और तलाश के बाद करीना कपूर खान तीसरी बार सेक्स वर्कर की भूमिका निभाने जा रही हैं।वे राजकुमार गुप्ता की फिल्म में ऐसा किरदार करेंगी।एक सूत्र ने बताया कि अपने लुक के लिए डीग्लैम होने से बेबो को एतराज नहीं है।जबसे उन्होंने राजकुमार से फिल्म की स्क्रिप्ट सुनी है वो बहुत उत्साहित हैं।हालांकि वे फिल्म में प्रोस्टिट्यूट के रोल में हैं लेकिन ये उनकी पिछली सभी फिल्मों से अलग होगा।फिल्म में उनका पात्र पागलपन से ग्रस्त बताया जाता है।सूत्र ने जानकारी दी है कि इस पात्र का दिमाग ठीक नहीं है।इस मनोवैज्ञानिक थ्रिलर में धारा 84 का आधार है जिसके मुताबिक किसी पागल दिमाग वाले के किए अपराध को अपराध नहीं माना जाएगा।ये कहानी सच्ची घटनाओं से प्रेरित है।नो वन किल्ड जेसिका और घनचक्कर जैसी फिल्मों का निर्देशन गुप्ता ने किया है।