कैटरीना ने कटवाए अपने लम्बे बाल,ऐसी दिखेंगी कैट

December 01, 2015 | 11:55 AM | 2 Views
Katrina-hair-cut-first-look-baar-baar-dekho-movie-niharonline

बॉलीवुड एक्ट्रेस कैटरीना कैफ अब आपको लम्बे बालों के साथ नहीं बल्कि छोटे बालों में दिखेंगी। कैटरीना ने अपने बेहद खूबसूरत बाल कटवा लिए हैं। कटरीना ने अपने बाल छोटे करवा लिए है। आपको बता दें कि कैटरीना की आने वाली फिल्म ‘बार बार देखो‘ के लिए ये कटिंग करवाई है। वो अपनी आने वाली फिल्म में इसी लुक में दिखेंगी।

‘बार बार देखो‘ में कटरीना के लुक की तस्वीर लीक हुई है। यह तस्वीर ट्विटर पर वायरल हो रही है।डायरेक्टर नित्या मेहरा की आने वाली फिल्म ‘बार बार देखो ‘के सेट से लीक हुई।इस तस्वीर में कैट छोटे बालो में नजर आ रही हैं।बता दें कि कैट अमूमन लंबे और स्ट्रेट बालों में नजर आती रही हैं।

‘बार बार देखो‘ में कैटरीना और सिद्धार्थ मल्होत्रा की जोड़ी नजर आएगी।फिल्म को रितेश सिधवानी, करण जौहर और फरहान अख्तर प्रोड्यूस करेंगे।

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय