कैटरीना कर रहीं हैं फिल्म फैंटम की डबिंग

June 20, 2015 | 04:30 PM | 1 Views
katrina_finish_dubbing_phantom_niharonline

कबीर खान के डायरेक्शन वाली फिल्म फैंटम बहुत पहले ही शूट की जा चुकी थी लेकिन फिल्म की रिलीज डेट के बारे में कोई सही जानकारी नहीं दे पा रहा था।अब खबर है कि फिल्म की डबिंग ना हो पाने का की वजह से फिल्म काफी समय से लटकी हुई थी, लेकिन अब फिल्म की रिलीजिंग डेट कन्फर्म हो गयी है।सैफ अली खान और कैटरीना कैफ स्टारर यह फिल्म 22 अगस्त 2015 को रिलीज होगी। एक्ट्रेस कैटरीना कैफ इन दिनों रणबीर कपूर के साथ जग्गा जासूस की शूटिंग कर रही हैं।जग्गा जासूस की शूटिंग के साथ-साथ वह फैंटम की डबिंग भी खत्म कर रही हैं जिससे पता चलता है कि कैटरीना भी जल्द से जल्द फिल्म पूरी करना चाहती हैं।एक अंग्रेजी अखबार के अनुसार, फिल्म की शूटिंग तो पहले ही खत्म हो गयी थी, लेकिन पोस्ट प्रोडक्शन का काफी काम बचा हुआ था, और फिल्म रिलीज करने के लिए कोई अच्छी डेट भी नहीं मिल रही थी।वैसे अब कैटरीना के चाहने वालों को ज्यादा इंतजार नहीं करना होगा क्योंकि डबिंग जल्द खत्म हो जायेगी फिर प्रमोशन के बाद फिल्म 28 अगस्त को रिलीज हो जाएगी।

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय