फिल्म में एक साथ नजर आएंगे सलमान,शाहरुख और आमिर

June 01, 2015 | 12:24 PM | 1 Views
khan_trinity_salman_aamir_shahrukh_to_do_a_film_together_niharonline

बॉलीवुड के तीनों खान यानि सलमान खान, शाहरुख खान और आमिर खान एक साथ एक हीं फिल्म में नजर आ सकते हैं।तीनों खान को फिल्‍म में एक साथ देखने की इच्‍छा रखनेवाले फैंस के लिए खुशखबरी है क्‍योंकि उनकी यह इच्‍छा पूरी हो सकती है।खबरें आ रही है कि तीनों एक साथ एक ही फिल्‍म में नजर आनेवाले हैं।खबरों के अनुसार जानेमाने निर्देशक साजिद नाडियावाला एक फिल्‍म को प्रोड्यूस करने जा रहे हैं जिसमें यह खान तिकड़ी दिखाई देगी।साजिद ने एक फिल्‍म को प्रोड्यूस करने का फैसला किया है जिसमें ये तीनों सुपरस्‍टार्स एकसाथ होंगे।इससे पहले शाहरुख और सलमान फिल्‍म कुछ कुछ होता है,करण-अर्जुन और हम तुम्‍हारे है सनम में एक साथ काम कर चुके हैं।वहीं आमिर और सलमान फिल्‍म अंदाज अपना अपना में नजर आ चुके हैं।लेकिन तीनों ने एकसाथ किसी भी फिल्‍म में काम नहीं किया है।इससे पहले भी तीनों खान के एक साथ काम करने के कयास लगाये जा चुके हैं लेकिन फिल्‍म नहीं बन पाई।अब दोबारा आ रही अटकलें सच साबित होती है या नहीं यह तो समय आने पर ही पता चल पायेगा। 

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय