अपनी शादी में सिंपल दिखना चाहतीं हैं लेडी गागा!

June 15, 2015 | 04:02 PM | 1 Views
lady_gaga_wants_her_wedding_dress_will_be_Simple_niharonline

अपने अजीबोगरीब परिधानों के लिए पहचानी जाने वाली अमेरिकी गायिका और संगीतकार लेडी गागा अपनी शादी के लिए एक ‘सादी और सुंदर’ पोशाक बनवाने की योजना बना रहीं हैं।हमेशा अपने परिधानों को लेकर चर्चा में रहने वाली गागा अपनी शादी में सिंपल नजर आना चाहती है।29 वर्षीय गागा और उनके मंगेतर टेलर किन्नी कथित तौर पर एक ‘पारंपरिक’ शादी की योजना बना रहे हैं और लेडी गागा अपनी शादी में बिल्कुल सिंपल दिखना चाहती हैं।रिसेप्शन दुल्हन के पिता के न्यू यॉर्क रेस्तरां में आयोजित किया जाएगा।गागा ने अपना रॉक संगीत गायिका का सफर न्यूयॉर्क शहर से सन् 2003 मे किया था और जब से ले कर अब तक गागा संगीत जगत के कई पुरस्कार जीत चुकी है।गागा ग्रैमी पुरस्कार के लिये 12 बार चुनी गई जिसमें से 5 बार इन्हें पुरस्कार मिल चुका है, इनके नाम 2 गिनीज बुक आफ वल्र्ड रिकार्ड भी हैं।अब गागा की शादी पर सभी की निगाहें टिकी हुई है।

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय