रजनीकांत को मिला मद्रास हाईकोर्ट का नोटिस

June 23, 2015 | 12:17 PM | 1 Views
Rajinikant_notic_niharonline

मद्रास उच्च न्यायालय ने एक फायनेंसर की याचिका पर तमिल फिल्मों के सुपर स्टार रजनीकांत को नोटिस जारी किया है। फायनेंसर ने रजनीकांत के दामाद के पिता कस्तूरी राजा के खिलाफ कार्रवाई शुरू करने की मांग की है।फायनेंसर मुकुंद बोत्रा ने दलील दी है कि कस्तूरी राजा ने उसे लिखित आश्वासन दिया था कि अगर वह उधार ली हुई रकम को लौटाने में असफल रहे तो तब रजनीकांत इसका भुगतान करेंगे।न्यायमूर्ति रविचंद्र बाबू ने कस्तूरी राजा के वकील को नोटिस जारी करने का आदेश भी दिया और मामले की सुनवाई दो सप्ताह बाद तय की।बोत्रा ने बताया कि कस्तूरी राजा ने हिंदी फिल्म मैं हूं रजनीकांत के निर्माण के लिए वर्ष 2012 में 40 लाख रूपये उधार लिए थे।बोत्रा ने  बताया कि जब कस्तूरी राजा ने अगली बार 25 लाख रूपये लिये तो उन्होंने लिखित आश्वासन दिया कि उनके पुत्र धनुष की शादी रजनीकांत की बेटी से हुई है और अगर वह इस राशि को भुगतान करने में असफल रहे तो रजनीकांत इसका भुगतान करेगा।बोत्रा के अनुसार कस्तूरी राजा ने उन्हें जो चेक दिया था वह खाते में पर्याप्त रकम न होने की वजह से बैंक द्वारा लौटा दिया गया।

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय