बॉलीवुड में बड़े पर्दे पर खूबसूरत दिखने वाली अभिनेत्रियों के पीछे मेकअप आर्टिस्ट और ड्रेस डिजाइनर का बहुत बड़ा हाथ होता है।ड्रेस डिजाइनरों की लिस्ट में एक मशहूर नाम मनीष मल्होत्रा भी है।इंडिया के बेहतरीन फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा ने 5 दिसंबर को अपना 50वां जन्मदिन मनाया।
मनीष के बर्थडे पर बॉलीवुड एक्ट्रेसेस भी पहुंची।मनीष बॉलीवुड स्टार्स की ड्रेसेस डिजाइन करने के लिए जाने जाते हैं। प्रीति जिंटा, ऐश्वर्या राय, माधुरी दीक्षित से लेकर परिणिती और आलिया तक सभी एक्ट्रेसेस की जुबान पर ड्रेस डिजाइन करवाने के लिए पहला नाम मनीष का ही आता है।
मनीष ने 5 दिसंबर की रात को जन्मदिन सेलेब्रेशन की तस्वीरें इंस्टाग्राम और ट्विटर पर शेयर की हैं।इस फोटो में करीना कपूर, करिश्मा कपूर, रविना टंडन, श्रीदेवी, शिल्पा शेट्टी, उर्मिला मातोंडकर समेत इन कई हीरोईनों के साथ मनीष नजर आ रहे हैं।