झारखंड में एमएसजी-2 फिल्म पर रोक

September 21, 2015 | 01:05 PM | 2 Views
msg2_movie_banned_in_jharkhand_niharonline

झारखंड में एमएसजी-2 फिल्म पर रोक लगा दी गई है। राम रहीम की फिल्म एमएसजी 2 में आदिवासियों पर की गई अभद्र टिप्पणी के खिलाफ आदिवासी संघों के विरोध के बाद झारखंड में इस फिल्म पर रोक लगा दी गई है।इसके लिए आदिवासी समाज के लोगों ने सीएम रघुवर दास के फैसले का स्वागत किया है।

शुक्रवार को रिलीज हुई इस फिल्म के बारे में लोगों का कहना है कि फिल्म के डायलॉग से ऐसा लगता है कि फिल्म के निर्माता और सेंसर बोर्ड दोनों ने मिलकर हमारी सभ्यता का मजाक उड़ाया है। उन्हें कोई हक नहीं है कि वे हमारी संस्कृति और रहन-सहन का मजाक उड़ाएं। आदिवासी छात्र संघ ने विरोध करते हुए कहा कि हम तो बिना कपड़ों के रहते हैं फिर भी लोगों की इज्जत करना जानते हैं पर ये लोग तो किसी की भी इज्जत के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं।

संघ ने सरकार से अनुसूचित जाति-जनजाति अधिनियम के तहत फिल्म डायरेक्टर और सेंसर बोर्ड पर मामला दर्ज करने की मांग की है।फिल्म के विरोध में आदिवासी संघ के लोगों ने शनिवार को अल्बर्ट एक्का चैक पर फिल्म के डायरेक्टर का पुतला दहन किया।

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय