मुझसे डरती हैं एक्टर्स की पत्नियांःसनी लियोन

June 05, 2015 | 03:07 PM | 2 Views
my_costars_wifes_feel_insecure_if_i_work_with_their_husbands_says_sunny_leone_niharonline

बॉलीवुड की बेबी डॉल सनी लियोनी का कहना है कि अभिनेताओं की पत्नियों को उनको लेकर खौफ है।एक्टर्स की बीवियां सनी को लंकर इनसिक्योर हैं।सनी लियोन की वजह से उनमें असुरक्षा की भावना पैदा होती है।वर्ष 2012 में प्रदर्शित फिल्म जिस्म 2 से बॉलीवुड में अपने करियर की शुरूआत करने वाली सनी लियोनी ने कहा ,बॉलीवुड में मेरा अनुभव ऐसा है जैसा मैंने कभी नहीं सोचा था।सनी लियोनी ने कहा,मैंने जितने भी स्टार्स के साथ काम किया है वे शादीशुदा हैं।मैं जब भी उनकी पत्नियों से मिलती हूं तो उनके साथ उनके पतियों से ज्यादा उनकी पत्नियों के साथ समय बिताती हूं, लेकिन फिर भी मुझे लगता है कि उनकी पत्नियों को मुझसे असुरक्षा महसूस होती है।मैं उन सबको कहना चाहती हूं कि मुझे उनके पतियों और ब्वॉयफ्रेंड में कोई दिलचस्पी नहीं है क्योंकि मेरे पास दुनिया का सबसे शानदार पति है।सनी ने कहा कि कभी अपने बारे में शानदार खबरें सुनने में आती हैं तो कई बार अजीबोगरीब खबरें।कभी यहां सभी चीजें सही नहीं होती तो कभी कुछ चीजें बेहद शानदार होती हैं जैसे जब मेरे गाने और फिल्मों को अच्छा रिस्पॉन्स मिलता है तो इस तरह से यह मेरे लिए रॉलर कॉस्टर राइड जैसा है।सनी लियोन ने कहा,मैं इंडिया की ज्यूडिशियल सिस्टम को सीख रही हूं ।मुझे लगता है मुझे और मेरे पति डेनियल को लोग आसानी से निशाना बना लेते हैं। इस देश में कोई भी आप के खिलाफ मामला दर्ज कर देता है और आपको खुद के लिए पक्ष रखना पड़ता है।मुझे खुद का पक्ष रखने में कोई दिक्कत नहीं है लेकिन इस तरह की चीजें आपके दिमाग, शरीर और आत्मा को ठेस पहुंचाती हैं।

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय