बॉक्स ऑफिस पर 'नीरजा' को शानदार रिस्पॉन्स

February 22, 2016 | 10:11 PM | 1 Views
neerja-first-weekend-collection-niharonline

राम माधवानी द्वारा निर्देशित फिल्म 'नीरजा' ने पहले वीकेंड में बॉक्सऑफिस पर 22.01 करोड़ रुपये की कमाई की है. यह फिल्म आतंकवादियों द्वारा 1986 में अगवा पैन अमेरिका की उड़ान संख्या 73 और इसकी फ्लाइट अटेंडैंट नीरजा भनोट पर आधारित है, जिनकी जान यात्रियों को बचाने के दौरान चली गई.

इस फिल्म में निभाए नीरजा भनोट के किरदार के लिए एक्ट्रेस सोनम कपूर को चारों ओर से सराहनाएं मिल रही हैं. एक बयान में कहा गया कि सिनेमाघरों में 19 फरवरी को रिलीज हुई फिल्म ने काफी अच्छा व्यवसाय किया है. शुक्रवार को फिल्म ने 4.70 करोड़, शनिवार को 7.60 करोड़ और रविवार को 9.71 करोड़ की कमाई की.

फिल्म ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श का कहना है कि इतनी बेहतरीन प्रतिक्रिया मिलने के बाद उम्मीद जताई जा रही है कि आगामी दिनों में यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाएगी.

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय