एक बार फिर से मॉडल अर्शी खान का पाकिस्तानी क्रिकेटर शाहिद अफरीदी को लेकर दिया विवादित बयान वायरल हो रहा है। शाहिद अफरीदी की प्रेमिका (खुद को मॉडल और अभिनेत्री बताने वाली) अर्शी खान ने कहा है कि दुबई के एक बुकी ने उसे फोन कर पाकिस्तान और भारतीय क्रिकेटरों से संपर्क करने को कहा है, जिसके बारे में उन्होंने मुंबई पुलिस से शिकायत दर्ज करायी है।
अर्शी खान के मुताबिक बुकी ने उससे कहा कि वो इंडो-पाक के क्रिकेटरों से कनेक्शन बिठाकर उसके लिए काम करे, जिसके लिए बुकी उसे मुंह मागी कीमत देने को तैयार है।
अर्शी ने बुकी का नाम आरिफ मोहम्मद बताया है। गौरतलब है कि अर्शी खान मूलत: अफगानिस्तान की रहने वाली है। जब वह चार साल की थी तब से उनकी फैमिली भोपाल में हैं लेकिन अर्शी खान अभी मुंबई में रहती हैं, हाल के दिनों में उन्होंने अपने और शाहिद को लेकर काफी हैरत अंगेज और सनसनीखेज खुलासे किये थे और इसके अलावा उन्होंने कहा था कि तथाकथित गॉड मदर राधे मां सत्संग की आंड़ में देह-व्यपार करती हैं।