पामेला करेगी अपनी सगाई की अंगूठी नीलाम

September 19, 2015 | 05:43 PM | 2 Views
pamela_anderson_engagement_ring_niharonline

हॉलीवुड एक्ट्रेस और मॉडल पामेला एंडरसन अपनी सगाई की अंगूठी नीलाम करने वाली है। पामेला की सगाई की अंगूठी हीरे की है। इस अंगूठी की नीलामी की शुरूआत 1 लाख अमेरिकी डॉलर यानि लगभग 65 लाख रूपये से होगी। पामेला को ये अंगूठी उनके पूर्व पति रिक सैलोमन ने पहनाई थी। इन दोनों ने 2007 में शादी की थी और फिर शादी के लगभग दो महीने बाद हीं अलग हो गए थे।

2013 में एक बार फिर से पामेला और रिक के बीच नजदीकियां बढ़ी और 2014 में एक बार फिर से दोनों की सगाई की ख़बर सामने आई ।लेकिन फिर से दोनों अलग हो गए।कथित तौर पर पामेला यह नीलामी अपने चैरिटेबल ट्रस्ट ‘पामेला एंडरसन फाउंडेशन‘ की मदद के लिए कर रही हैं। आपको बता दें कि 48 साल की पामेला एंडरसन अब तक 4 शादियां कर चुकी हैं। अब देखना होगी कि पामेला की सगाई की अंगूठी नीलाम होने के बाद किसके पास जाती है।

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय