‘चिकनी चमेली‘ से ‘अफगान जलेबी‘ बनीं कैटरीना

August 04, 2015 | 05:35 PM | 1 Views
phantom_song_afghan_jalebi_release_niharonline

बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान और अभिनेत्री कैटरीना कैफ की आगामी फिल्‍म ‘फैंटम‘ का नया गाना ‘अफगान जलेबी‘ रिलीज हो चुका है।आपको बता दें कि इस गाने में कैटरीना कैफ नजर आ रही हैं और सैफ की भी हल्‍की झलक दिखाई दे रही है। फिल्‍म 26/11 हमले की पृष्‍ठभूमि पर आधारित है।इस गाने में सभी कलाकार अफगानी लुक में नजर आ रहे हैं।इस गाने में कैटरीना के रफ लुक के अलावा उनकी मासूमियत को भी दर्शाया गया है।सैफ और कैट इस फिल्‍म में खतरनाक स्‍टंट करते दिखाई देंगे।फिल्‍म को सेंसर बोर्ड ने यूए सर्टिफिकेट प्रदान किया है।इस फिल्‍म के अलावा सैफ जल्‍द ही फिल्‍म रंगून में नजर आयेंगे।इस फिल्‍म में सैफ के अलावा कंगना रनोट और शाहिद कपूर भी मुख्‍य भूमिका में होंगे।वहीं कैट रणबीर कपूर के साथ फिल्‍म जग्‍गा जासूस में दिखाई देंगी।यह फिल्‍म हास्‍य-ड्रामा पर आधारित होगी।

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय